किसी भी वस्तु को अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) से अधिक कीमत पर नहीं बेचा जा सकता
किसी भी वस्तु को अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) से अधिक कीमत पर नहीं बेचा जा सकता।
MRP मे अलग से जैसे रखरखाव, भाड़ा, सर्विस चार्ज, ठंडा व गर्म करने का चार्ज, जीएसटी या अन्य टैक्स/ शुल्क जोड़ना अवैध है। अगर कोई विक्रेता ऐसा करता है तो उसके खिलाफ शिकायत करे।
किसी मॉल या दुकानदार द्वारा ग्राहकों से विज्ञापन प्रिंटेड कैर्री बैग का अतिरिक्त शुल्क लेना अवैध है।
किसी मॉल या दुकानदार द्वारा ग्राहकों से विज्ञापन प्रिंटेड कैर्री बैग का अतिरिक्त शुल्क लेना अवैध है।
ऐसे मामलों में राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन 1800114000 या 1915 पर शिकायत दर्ज कराए, ध्यान दे, विक्रेता बिना प्रिंट वाले कैर्री बैग का शुल्क ले सकता है।
MRP से अधिक क़ीमत पर समान बेचना कानूनी अपराध
यदी कोई दुकानदार किसी सामान को MRP से अधिक किम्मत पर बेचता है, तो 1800114000 पर फोन करके शिकायत करने से उस दूकानदार 5 लाख तक का जुर्माना और 2 साल तक की जेल हो सकती है।